जितेंद्र के गाने का बैकग्राउंड डांसर, बना बॉलीवुड का बड़ा स्टार, क्या नाम जानते हैं? – India TV Hindi

जितेंद्र के गाने का बैकग्राउंड डांसर, बना बॉलीवुड का बड़ा स्टार, क्या नाम जानते हैं? – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
क्या आप जितेंद्र संग नजर आ रहे एक्टर का नाम बता सकते हैं?

बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत संघर्ष के बाद दर्शकों के बीच अपना नाम बनाया है। इंडस्ट्री में ऐसे जाने कितने ही कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले पर्दे के पीछे काम किया और फिर बहुत संघर्ष के बाद अपना नाम बनाया। इसमें किसी ने असिस्टेंट डायरेक्टर तो किसी ने बैकग्राउंड डांसर के तरह पर्दे के पीछे काम किया । करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, शनाया कपूर,अर्जुन कपूर ने असिस्टेंट डायरेक्टर, तो शाहिद कपूर और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की इंडस्ट्री में ऐसा ही एक और कलाकार है, जिसने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है और इसने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की। सोशल मीडिया पर इस एक्टर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर जितेंद्र की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आ रहे हैं। क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?

संजय दत्त के साथ जमी थी जोड़ी

फोटो में जितेंद्र संग नजर आ रहे ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मुन्नाभाई एमबीबीएस के ‘सर्किट’ यानी अरशद वारसी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में अरशद को काले और चमकदार कपड़ों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा जा सकता है। लेकिन, इस दौरान अरशद इतने अलग लगते थे कि आज सिर्फ इस तस्वीर के माध्यम से उन्हें पहचान पाना लगभग नामुमकिन है। अरशद वारसी का कोई डाय हार्ड फैन ही होगा, जो उन्हें ‘HElp Me’ सॉन्ग में स्पॉट कर पाए।

जितेंद्र की फिल्म के गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया

फोटो में अरशद के सामने एक्टर जितेंद्र को दिख रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘आग से खेलेंगे’ जो साल 1989 में आई। इसी फिल्म के गाने ‘हेल्प मी’ में अरशद वारसी ने जितेंद्र के साथ बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई हैं। अरशद वारसी ने बॉलीवुड में आने से पहले खूब संघर्ष किया था।

मुन्नाभाई एमबीबीएस से मिली पहचान

अरशद ने फिल्मों में आने से पहले छोटे-छोटे काम कर अपना गुजारा किया। गरीबी की वजह से ना तो वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और ना ही घर चला पा रहे थे, ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया। अरशद ने संघर्ष के दिनों में फिल्मों में काम करना शुरू किया। इसके अलावा वह छोटी-मोटी जगहों पर डांस किया करते थे और फिर धीरे-धीरे वो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर कि तरह काम करने लगे। अरशद को 2003 में तब पहचान मिली जब उन्होंने राजकुमार हिरानी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुन्ना भाई (संजय दत्त) के ‘सर्किट’ के रूप में अभिनय किया , जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई।

Latest Bollywood News





Source link

Author

  • Om Nil

    I am Om Nil, a self-made director, writer, and executive producer, as well as the co-founder of Big-Inning Productions. Driven by a deep passion for storytelling and a keen sense of creative direction, I have played a pivotal role in defining and steering the vision of our company towards success. Alongside my production work, I also contribute as a content writer at Newseager, where I focus primarily on the entertainment section, offering insights and analysis that resonate with a diverse audience.

    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Document
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now