बेंगलुरु के 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले 24 पेज ke सुसाइड नोट लिखा था। हर पेज के ऊपर लिखा था, ‘जस्टिस इज ड्यू।’ 9 दिसंबर को अतुल अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब उन्होंने अतुल सुभाष सुसाइड केस पर रानी चटर्जी का रिएक्शन सामने आय है। भोजपुरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कानून में कुछ बदलाव करने को लेकर मांग की है और सभी को बराबर सजा देने की भी अपील की है। भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी हमेशा अपने बयानों और लुक्स की वजह से चर्चा में रहती है।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग
अतुल सुभाष सुसाइड केस बीच रानी चटर्जी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ‘जस्टिस इज ड्यू’ लिखा हुआ है। उन्होंने साथ ही पुरुष अधिकारों के बारे में बात करते हुए कहा है कि कानून को ऐसे कुछ करना चाहिए। हर किसी को उसके कर्मों की सजा मिलना चाहिए। मेल और फीमेल जेंडर देख कर नहीं। रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पुरुषों को भी बराबर न्याय मिलने की बात कही है।
रानी चटर्जी ने कानून से की खास अपील
पोस्ट शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने लिखा, ‘सरकार ने औरतों के लिए कानून बनाए ताकि कोई भी लड़की प्रताड़ित ना हो पर कुछ औरत इसका फायदा उठाती है कानून से प्राथना है लड़कों के पक्ष में भी कुछ ध्यान दिया जाए। इस पोस्ट का ये मतलब नहीं कि औरत प्रताड़ित नहीं होती है पर आदमी भी होते है और आदमी का परिवार भी होता है और इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता है। #justiceisdue’
अतुल सुभाष की पत्नी हुई अरेस्ट
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अतुल ने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी निकिता ने UP के जौनपुर में उनके खिलाफ कई झूठे केस दर्ज करवाए हैं। वह केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपए मांग रही है।